HNN/ बिलासपुर
जिला बिलासपुर में कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर गरामौडा स्थान पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, यहां एक कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क गया। हादसे में चालक की मौत हो गई है। इसके अलावा परिचालक बुरी तरह जख्मी हुआ है।
घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। मृतक कैंटर चालक की पहचान मिंटू (28) पुत्र धर्मवीर सिंह गांव राजपुर खामपुर तहसील भड़ौत जिला बागपथ उतर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। वहीं घटना के संदर्भ में आगामी जांच शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, यूपी 12 एटी- 7356 नंबर का यह कैंटर उतर प्रदेश के सामली से गत्ता लोड करके हिमाचल आया हुआ था। इसके बाद कुल्लू के भूंतर में गत्ता अनलोड करने के बाद चालक वापसी में मंडी से सेब लोड करके बिहार जा रहा था।
जब यह कैंटर गरामौडा में टोल प्लाजा से आधा किलोमीटर पीछे की उतराई में चालक वाहन से संतुलन खो बैठा और कैंटर सड़क से लुढ़क गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा बुरी तरह जख्मी हुए चालक-परिचालक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने चालक को मृत घोषित कर दिया। मामले की पुष्टि डीएसपी नयनादेवी विक्रांत बोंसरा ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group