HNN/सोलन
जिला सोलन के बरोटीवाला में एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां एक बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में पैदल जा रही एक बच्ची और बस चालक घायल हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस हरिपुर से झाड़माजरी की तरफ आ रही थी। इसी दौरान जब बस कोटला-हरिपुर रोड पर पहुंची तो अचानक ही अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
इस दौरान बस ने पैदल जा रही छोटी बच्ची व सड़क किनारे खड़े 5 दोपहिया वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बस की चपेट में आने से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद उसे उपचार के लिए जिसे निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। हादसे में बस के चालक को भी चोटें आईं हैं, उसका उपचार निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही बरोटीवाला पुलिस थाना की एक टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू की। फिलहाल हादसे का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है, जिसके बारे में जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group