अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो घायल

ByAnkita

Mar 22, 2023
Uncontrolled car fell into a deep gorge, one killed, two injured

HNN/ कुल्लू

जिला कुल्लू के रामपुर से लगते निरमंड उपमंडल में सेनथुआ गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, यहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हुए है। मृतक की पहचान नहर दास(63) निवासी सेनथुआ, तहसील निरमंड जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

तो वहीं घायलों की पहचान मीरा देवी( 56) निवासी सेनथुआ, तहसील निरमंड जिला कुल्लू व पवन कुमार के रूप में हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

जानकरी के मुताबिक, नहर दास, मीरा और पवन गाड़ी में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही गाड़ी निरमंड उपमंडल में सेनथुआ गांव के समीप पहुंची तो कार चालक पवन गाड़ी से संतुलन खो बैठा। जिस कारण गाड़ी सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में नहर दास की मौत हो गई, जबकि मीरा व पवन गंभीर रूप से जख्मी हुए है। स्थानीय लोगों द्वारा घायल महिला को खनेरी अस्पताल रामपुर भिजवाया गया है। घायल व्यक्ति का निरमंड अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जाँच शुरू की।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: