HNN/ शिलाई
हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। प्रदेश में आए दिन कई दर्दनाक हादसे लोगों की जान ले रहे है। मामला जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई का है, यहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है।
मृतकों की पहचान 47 वर्षीय प्रोफेसर रमेश भारद्वाज पुत्र शिवराम निवासी बोहराड़, 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा साक्षी भारद्वाज पुत्री भरतु राम व 38 वर्षीय जयराम पुत्र स्व. सिंघा राम के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिलाई भेजा दिया है। साथ ही पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, 3 लोग कार (HP85-1696) में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही कार लाणी बोहराड़ मार्ग पर जासवी कैंची मोड़ पर पहुंची तो अचानक ही अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में रोनहाट कॉलेज के प्रोफेसर व छात्रा के अलावा कार चालक की मौत हो गई है। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group