HNN/शिमला
राजधानी शिमला में ठियोग उपमंडल के फागू में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 19 वर्षीय कॉलेज छात्र की मौत हो गई है। मृतक की पहचान कृष पुत्र राजेश निवासी नरेल कुमारसेन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृष शिमला के एक कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। बीती रात वह स्कॉर्पियो गाड़ी (एचपी 64 ए-5500) में सवार होकर गदेवग की ओर जा रहा था। इसी दौरान जब वह फागू के जुब्बर में संपर्क मार्ग पर पहुंचा तो अचानक ही वाहन से संतुलन खो बैठा और गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्थानीय लोगों ने जब गाड़ी के गिरने की आवाज सुनी तो लोग रात को ही मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि गाड़ी सड़क से करीब 150 मीटर नीचे गिरी। इससे युवक के सिर पर गहरी चोटें आई और काफी खून बहने से उसकी मौत हो गई।
कृष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। बेटे की मौत की सूचना पर परिवारजनों का रो-रो बुरा हाल हो गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group