अनियंत्रित होकर खाई में गिरी सेब से लदी पिकअप, हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत

HNN / शिमला

जिला शिमला के चौपाल उपमंडल में अनियंत्रित होकर सेब से लदी एक पिकअप गहरी खाई में जा गिरी। ‌इस हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई है जबकि वाहन में सवार अन्य दो घायल हुए हैं जिन्हें आईजीएमसी रेफर किया गया है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है, जबकि घायलों की पहचान राजेंद्र और सुरेंद्र के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार यह तीनों पिकअप में सेब की पेटियों को लेकर चौपाल से सोलन फल मंडी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों को जैसे हादसे की सूचना मिली उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया और मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।

इस दौरान एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जबकि दो को आईजीएमसी रेफर किया गया है। उधर, डीएसपी राज कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

by

Tags: