HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू के तहत भाटग्रां के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जिस कारण चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान प्रसाद पुत्र चंद्र बहादुर (55) निवासी रुआड कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, प्रसाद अपने ट्रैक्टर में बजरी लोड करके क्रशर से निकला ही था कि 100 मीटर आगे जाकर भाटग्रां के पास ट्रैक्टर पलट गया और चालक ट्रैक्टर समेत खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे के तुरंत बाद घायल चालक को स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सकों ने मेडिकल काॅलेज नेरचौक रैफर कर दिया।
नेरचौक में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर वहां मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए। मामले की पुष्टि एसपी साक्षी वर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।