HNN /हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला जिला हमीरपुर का है, यहां एक सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरा। इस हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार सीमेंट से लदा ट्रक भोटा से हमीरपुर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान चालक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सीधा गसोती खड्ड में जा गिरा। हादसे के वक्त ट्रक में चालक समेत तीन लोग सवार थे, जो घायल हुए हैं।
घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए हमीरपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उनका उपचार जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच में जुट गई।