HNN/ मंडी
ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत जिन श्रमिकों के राशन कार्ड अभी तक नहीं बने है, उन्हें शीघ्र ही राशन कार्ड जारी किए जाएं, ताकि श्रमिकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन उपलब्ध करवाकर लाभान्वित किया जा सके।
यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने आज जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने को कहा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में इन श्रमिकों के राशन कार्ड खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के निरीक्षकों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित ग्राम पंचायत के सचिवों द्वारा बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिन पंजीकृत श्रमिकों के अभी तक राशन कार्ड नहीं बने हैं, वह संबंधित पंचायत/खाद्य आपूर्ति निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group