लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

अतिरिक्त जिला दण्ड़ाधिकारी सिरमौर ने निकाला जिला रेडक्रास सोसाईटी का रैफल ड्रा

PARUL | 4 अक्तूबर 2024 at 7:23 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter
पहले ईनाम के रूप में टिकट नम्बर 044173 ने जीता मोटर साईकिल      

HNN/नाहन

जिला रेडक्रास सोसायटी के रैफल ड्रा का परिणाम इस प्रकार रहाः- पहला पुरस्कार एक मोटरसाइकिल जिसके विजेता टिकट नम्बर 044173 रहे तथा दूसरा पुरस्कार 25 इंच एलसीडी टिकट नम्बर 044972 के नाम रहा और तीसरा पुरस्कार 90 लीटर का एल.जी. फ्रीज के विजेता रहे टिकट नम्बर 096525, चौथे पुरस्कार के रूप में दो लैप टोप का ड्रा निकाला गया

जिसके विजेता टिकट नम्बर 035189 तथा 045188 रहे, पांचवा पुरस्कार दो फोन एनड्राइड 6 ईंच बडी स्क्रीन इसके विजेता टिकट नम्बर 092068 और 028786 रहे, छटा पुरस्कार दो टैबलेट मीडियम साईज इसके विजेता रहे टिकट न0 026247 व 004292, सातवां पुरस्कार दो फोन ऐनडराइड छोटी स्क्रीन 3 इंच, टिकट न0 060970 एवं 028698 के नाम रहा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आठवां पुरस्कार दो स्मार्ट घड़ी, के टिकट न0 001444 और 001445 विजेता रहे। नवां पुरस्कार दो ब्लू टूथ स्पीकर मीडियम साईज, टिकट न0 059584 तथा 009450 के नाम रहा और टिकट न0 004095 और 048758 को दसवें पुरस्कार के रूप में हेडफोन बोट मीडियम साइज प्राप्त हुआ है।
इस रैफल ड्रा में सहायक आयुक्त एवं सचिव, जिला रेडक्रास सोसायटी सिरमौर विवेक शर्मा, एसडीएम राजीव सांख्यान, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान, अधीक्षक ग्रेड-1 जगदीश अत्री, नाजर सुमित कुमार, प्रबंधक, रेड क्रॉस सोसाइटी, ओम प्रकाश तोमर तथा समाज सेवक राम सिंह और अमर नाथ उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]