HNN / हमीरपुर
जिला हमीरपुर में पुलिस द्वारा लोगों को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी कुछ दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बाजारों में दुकानों के बाहर दुकानदार सामान सजा रहे हैं जिससे ग्राहकों को चलने फिरने में परेशानी हो रही है।
इतना ही नहीं बाईपास के पास भी कुछ दुकानदारों ने सड़क व नालियों पर सामान सजाया हुआ है। ऐसे में वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद पुलिस ने बाजारों का निरीक्षण किया और 5 दुकानदारों के चालान काटे।
उधर पुष्टि करते हुए एसएचओ सदर निर्मल सिंह ने कहा कि जिन दुकानदारों के चालान काटे गए हैं उन्हें पहले भी अंतिम चेतावनी देकर छोड़ा गया था।