HNN/बिलासपुर
जिला बिलासपुर में दिव्यांग जनों और बुजुर्ग लोगों के लिए सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने हेतु केंद्र सरकार की दो योजनाओं अडिप और व्योश्री के अंतर्गत असेसमेंट शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए चयनित किया जाएगा। यह जानकारी एडीसी डा0 निधि पटेल ने शिविरों के आयोजन के सम्बघ में सम्बधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।उन्होंने बताया कि अडिप और व्योश्री के अंतर्गत लगाए जाने वाले असेसमेंट शिविरों मेंव्हीलचेयर,बैसाखी, सुनने वाली मशीन, चश्मा, छड़ी, इत्यादि के लिए असेसमेंट की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांगजनों की दिव्यांगता 40 प्रतिशत से ऊपर है और उनकी मासिक आय 22 हजार 5सौ रूपए से अधिक नहीं है वे दिव्यांगजन इन उपकरणों के लिए पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त जो वृद्धजन जिनकी आयु 60 साल से ऊपर है लेकिन उनकी मासिक आय 15 हजार से कम है वे भी उपकरण लेने के लिए पात्र होंगे।उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में सात स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें 23 सितंबर को किसान भवन, 24 सितंबर को राजकीय प्राइमरी स्कूल जुखाला, 25 सितंबर को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस भराड़ी, 27 सितंबर को ग्राम पंचायत कलोल, 28 सितंबर पीडब्लूडी गेस्ट हाउस बरठींे और 30 सितम्बर को फॉरेस्ट गेस्ट हाउस स्वारघाट, 2 अक्टूबर को शिवा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी अवधानी घाट को आयोजित किया जा रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि इन शिविरों में पात्र दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र 23 सितंबर को किसान भवन में बिलासपुर, 25 सितंबर का भराडीे, 27 सितंबर को कलोल और 30 सितंबर को स्वारघाट में मेडिकल बोर्ड बैठेगा जो लोगों की दिव्यंगता की अस्सेस्मेंट करेगा।उन्होंने समस्त उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी असेसमेंट शिविरों की स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को असेसमेंट कैंप में लाने की व्यवस्था करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति उपकरण लेने से वंचित न रहे।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की शिविरों में आने वाले लोगों के लिए पोर्टेबल हैंडहैल्ड एक्स-रे मशीन का उपयोग करके टीबी उन्मूलन के कार्यक्रम को भी गति प्रदान करें। इसके अतिरिक्त शिविरों लोगों के खून की जांच, बीपी, मधुमेह इत्यादि की निशुल्क जांच भी की जाएंगी।बैठक में कार्यकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 परविन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी हरीश मिश्रा, उपनिदेशक उच्च शिक्षा जोगिन्द्र सिंह राव, उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कमल शर्मा, कार्यकारी जिला कल्याण अधिकारी कमल कांत, सचिव रेडक्रास सोसाईटी अमित कुमार उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त समस्त एसडीएम ऑन लाईन बैठक से जुडे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group