HNN/ शिमला
कोटखाई के क्यारी पंचायत के अंतर्गत रियोघाटी गार्ड हट में एक शव मिला है जिससे सनसनी फैल गई है। यह शव किसका है इसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। लिहाजा पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रियोघाटी के खंडहर बन चुके गार्ड हट में किसी ने एक शव पड़ा हुआ देखा।
जिसके बाद इसकी सूचना क्यारी पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेश राज्टा को मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत कोटखाई पुलिस को दी। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान जब पुलिस द्वारा व्यक्ति की पहचान करवाई गई तो किसी ने भी उसे पहचानने से इंकार कर दिया।
लिहाजा व्यक्ति की शिनाख्त न होने के कारण व्यक्ति के शव को शव गृह में रखवाया गया है। थाना प्रभारी कोटखाई मदनलाल ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है जिसकी आयु 30 के करीब है। उन्होंने बताया कि यह शव किसी बाहरी राज्य के व्यक्ति का है।