HNN/बिलासपुर
बिलासपुर जिला के चंडीगढ़-मनाली एनएच 205 पर एक हादसा सामने आया है। एनएच 205 पर नौणी से फोरलेन के लिए लिंक रोड पर एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी चालक को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चालक घायल हो गया, जिसने एम्स कोठीपुरा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 60 वर्षीय प्रकाश चंद गांव डपेर तहसील झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, बीते कल दोपहर के समय प्रकाश चंद अपने किसी काम से घर के लिए वापिस जा रहा था। जब वह नौणी की तरफ से झंडूता की ओर जा रहा था उसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने सामने से आकर स्कूटी को टक्कर मार दी और हादसे में प्रकाश चंद घायल हो गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए एम्स कोठीपुरा ले जाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एम्स कोठीपुरा में प्रकाश चंद ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की पुष्टि मदन धीमान डीएसपी बिलासपुर द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group