HNN/ बद्दी
बद्दी-नालागढ़ मार्ग पर मलपुर के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान रामशहर के जुब्बड़ निवासी 20 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है। वहीं पुलिस द्वारा मृतक युवक के शव का नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा उस समय पेश आया जब मुकेश बाइक पर सवार होकर नालागढ़ से बद्दी की ओर आ रहा था। इसी दौरान जैसे ही वह मलपुर पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से मुकेश गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए बद्दी अस्पताल लाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी।