HNN/ शिमला
राजधानी शिमला से संदिग्ध परिस्थितियों में दो नाबालिग लड़कियों के लापता हो जाने का मामला सामने आया है। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए दोनों की गुमशुदगी की शिकायत छोटा शिमला पुलिस थाना में दर्ज करवाई है तथा दोनों को ढूंढने की गुहार भी लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 और 15 वर्षीय दो नाबालिग लड़कियां 11 फरवरी को शिमला से सुंदरनगर के लिए बस में सवार होकर निकली। परंतु जब दोनों सुंदरनगर नहीं पहुंची तो परिजनों को उनकी चिंता हुई। परिजनों ने आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से भी दोनों के बारे में पूछताछ की परंतु कहीं से कुछ पता नहीं चल पाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लिहाज़ा थक हार कर परिजनों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। कसुम्पटी निवासी राजेश्वरी देवी का कहना है कि उनकी 16 वर्षीय बेटी और 15 वर्षीय भांजी बस में सवार होकर सुंदरनगर के लिए निकली थी जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोनों को ढूंढने की गुहार लगाई है। वही शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भी आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group