HNN / सोलन
जिला सोलन में अंबाला के एक व्यक्ति ने सड़क किनारे पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 30 वर्षीय सतबीर पुत्र शिवराम निवासी अंबाला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार जब सुबह कामगार काम पर जा रहे थे, तो उन्होंने सड़क किनारे पेड़ पर एक व्यक्ति को फंदे से झूलता हुआ देखा।
इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को पेड़ से नीचे उतारा और अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस को पेड़ के पास से व्यक्ति का बैग व मोबाइल मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
उधर डीएसपी योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए बताया कि व्यक्ति की मौत फंदा लगाने से हुई है या कोई और कारण है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।