HNN / बिलासपुर
बिजली बोर्ड की ओर से बार-बार कुछ बिजली उपभोक्ताओं को बिलों का भुगतान करने के लिए कई बार नोटिस दिया जा चुका है। लेकिन उसके बावजूद भी बिलों का भुगतान नहीं हो रहा। ऐसे में अब बिजली बोर्ड ने उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसने के लिए एक अंतिम तिथि निर्धारित की है जो कि 20 मार्च है।
यदि इस अंतिम तिथि पर भी यह उपभोक्ता बिजली बिलों का भुगतान नहीं करते हैं तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। बता दे कि डिवीजन एक में कुल उपभोक्ता 11788 हैं, जिनमें घरेलू उपभोक्ता 10312 और व्यावसायिक 1476 हैं। इनमें से कुछ उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने अपने बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है।
सरकार के लाखों रुपये दबाकर बैठे हैं। बोर्ड ने इन उपभोक्ताओं को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर बीस मार्च तक बिलों का भुगतान नहीं किया तो कनेक्शन काट दिए जाएंगे।