HNN/ शिमला
अंडर-19 विश्व कप 2022 के खिताबी मुकाबले में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत टीम को जीत दिलाने वाले राज बावा पर करोड़ों की बारिश हुई है। राज बावा को प्रीति जिंटा की सहमालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने दो करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि में खरीदा है।
युवराज सिंह के बचपन के कोच के बेटे राज बावा बाएं हाथ के बल्लेबाजी करने के अलावा दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज है। वो 20 लाख रुपये के बेस प्राइज के साथ आईपीएल 2022 की नीलामी में उतरे थे। वो अपने बेस प्राइज से 10 गुनी कीमत हासिल करने में सफल रहे। पंजाब, मुंबई और हैदराबाद के बीच राज बावा को अपनी टीम में शामिल करने की होड़ हुई।
लेकिन अंत में पंजाब ने बाजी जीत ली। बोली पहले 50 लाख फिर एक करोड़ फिर ड़ेढ करोड़ पार करते हुए दो करोड़ रुपये पहुंच गई।